logo

अनाधिकृत कालोनियों को मिलेगी शीघ्र रजिस्ट्रीकरण की सौगात

नई दिल्ली:दिल्ली की 1649 अवैध कालोनियों के निवासियो को अब जल्द ही रजिस्ट्री शुरू हो सकती है ताकि मूलभूत की सुविधाओं का भी विकास हो सके जैसे सीवर , गैस, बिजली पानी इत्यदि |और उनकी संपत्ति पर लोन भी होगा इसी सन्दर्भ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर बड़े अधिकारिओं ने कवायद शुरु कर दी है  शहरी विकाश मंत्रालय के अधिकारिओं द्वारा  अनाधिकृत कालोनियों को लेकर इस हफ्ते एक खास बैठक बुलाई जाएगी | मुख्यमंत्री के आदेश पर इस विषय पर काम शुरु हो गया है | अफसरों के मुताबिक अवैध कालोनियों को लेकर अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा शुरु हो गयी  है  |समीक्षा के बाद ही सही स्थिति की जानकारी मिल पायेगी की अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगो को संपत्ति रजिस्ट्री में अभी कितना समय और कार्य शेष है या कितना समय और लगेगा मंत्रलय के अनुसार ग्राउंड लेबल पर अभी काफी काम शेष है | दिल्ली की 1649 कालोनियों में करीब 60 से 65 लाख लोगो  की आबादी रहती है | यह लोग पिछले 17 वर्षों से मंजूरी का लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है |

emi_calculator
advertiesment